हरिद्वार। उत्तराखंड में एक ओर निकाय चुनाव की तैयारियां की जा रही है। वहीं दूसरी ओर देसी शराब की दुकान में नकली शराब बनाया जा रहा था। इसकी सूचना जैसे ही आबकारी विभाग को लगी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया। विभाग के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और नशे के तस्करों के साथ-साथ हरिद्वार आबकारी विभाग के अधिकारियों की नींद भी खुली।

READ MORE : पीलीभीत एनकाउंटर में ढेर हुए खालिस्तानी आतंकियों के पनाहगारों की तलाश जारी, आतंकवादियों से जुड़े हर नेटवर्क को खंगालने में जुटी टीमें

भारी मात्रा में नकली शराब बरामद

दरअसल, यह पूरा मामला हरिद्वार जिले के शाहपुर गांव का है। जहां, देसी शराब के दुकान में ही नकली शराब बनाया जा रहा था। इस बात की खबर जिले के आबकारी अधिकारियों को नहीं लगी लेकिन राजधानी में बैठे आबकारी अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाया और उसके घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार किया।

READ MORE : UP POLICE : सात साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 217 अपराधी हुए ढेर, 17 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान

नकली शराब पीने से कई लोगों की गई थी जान

देहरादून के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। इस दौरान उन्होंने देखा कि धड़ल्ले से नकली शराब बनाई जा रही थी। उन्होंने मौके से आरोपियों को दबोचा और भारी मात्रा में नकली शराब की बोतल, ढक्कन, टेट्रा पैक, सिरिंज और फेवीक्विक बरामद किया। बता दें कि जिले के शिवगढ़ फूलगढ़ में इसी तरह से नकली शराब बनाई जा रही थी। जिसे पीन के बाद कई लोगों की जान चली गई।