बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में झगड़ों के साथ कुछ लोगों की केमिस्ट्री ने भी लोगों का दिल जीच लिया है. यही कारण है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इन दिनों घर में चुम दरांग (Chum Darang) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की दोस्ती और तकरार काफी चर्चा में है. वहीं, अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें इस दोनों को बाथरूम में एक साथ बंद होते देखा गया है. जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और श्रुतिका (Shrutika) दोनों की टांग खींचाई करने लगे. जिसके बाद चुम दरांग (Chum Darang) सफाई भी दे रही थीं.

बता दें कि चुम दरांग (Chum Darang) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बाथरूम में जाते हैं और कुछ मिनट के लिए दरवाजा बंद कर लेते हैं. जिसके बाद मेकर्स ने वहां का एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया. हालांकि दोनों सफाई से जुड़ी बातें कर रहे होते हैं. जब दोनों को यूं सब बंद देखते हैं, तो हक्का बक्का रह जाते हैं. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

बाथरूम में बंद हुए करण-चुम

बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन बंद होने के बाद चुम दरांग (Chum Darang) वहां मौजुद करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) से पूछती हैं कि क्या एग्जॉस्ट फैन बंद है क्या. तो करण कहते हैं कि पता नहीं. फिर दोनों सफाई को लेकर बात करते हैं. फिर जब चुम लौटती हैं तो वह इस बारे में शिल्पा और श्रुतिका को बताती हैं. तब श्रुतिका (Shrutika) बोलती हैं कि तुम दोनों बाथ रूम में गए थे. तो चुम दरांग (Chum Darang) बताती हैं कि सफाई के लिए. फिर हंसी मजाक में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और श्रुतिका (Shrutika) चुम की टांग खींचने लगते हैं. श्रुतिका तो चुम से ये भी कहती हैं कि आज उसका बर्थडे है तुने उसे पप्पी दिया न. फिर चुम भी हंसी-हंसी में हां कह देती हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

तलाकशुदा हैं करणवीर मेहरा

बता दें कि एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) 46 साल के हैं. उनका दो बार तलाक भी हो चुका है, तो वहीं चुम अभी 35 साल की हैं. करण तो शो में चुम से अपनी फीलिंग का इजहार भी कर चुके हैं. लेकिन चुम ने कहा है कि वह शो के बाहर जाकर इतना बड़ा फैसला लेंगी.