7 flop cricketers of 2024: साल 2024 कई नामी क्रिकेटर्स के लिए प्रदर्शन के लिहाज से बुरे सपने की तरह रहा। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई अन्य सितारे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस साल न सिर्फ उन्होंने अपने फैंस को निराश किया, बल्कि अपनी टीम की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतरे। हालांकि, सभी को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी 2025 में शानदार वापसी करेंगे। लेकिन उससे पहले, आइए नजर डालते हैं 2024 के 7 सबसे नाकाम दिग्गज क्रिकेटर्स पर।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2024 का साल उम्मीदों के विपरीत रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट की 32 पारियों में कुल 655 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 21.83 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और दो अर्धशतक ही निकले।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस साल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 28 मुकाबले खेलकर 1154 रन बनाए, जिसमें केवल दो शतक शामिल थे। भले ही रोहित ने भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताया, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वे बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए।

बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 34 मुकाबले खेले और 1114 रन बनाए। हालांकि उनका औसत 32.76 का ही रहा। इस साल बाबर ने कोई शतक नहीं लगाया, जबकि आठ अर्धशतक जरूर जड़े।

क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का 2024 में टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद फीका रहा। उन्होंने 12 मैचों में केवल 307 रन बनाए और उनका औसत 25.58 का रहा।

गेराल्ड कोएत्ज़ी

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी भी इस साल प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 7 मैच खेले और केवल 10 विकेट हासिल किए। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ दिखी।

अबरार अहमद

पाकिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद इस साल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने 13 मुकाबलों में सभी फॉर्मेट मिलाकर सिर्फ 20 विकेट लिए। खासतौर पर टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

नजमुल हुसैन शान्तो

बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो के लिए भी 2024 खास नहीं रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 34 मुकाबलों में 961 रन बनाए, जिसमें उनका औसत सिर्फ 25 का रहा। टेस्ट में उनका प्रदर्शन और भी खराब रहा, जहां उन्होंने 8 मैचों में केवल 317 रन बनाए और औसत 21 का रहा। कप्तानी में भी शान्तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H