रायपुर। राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में 2 जनवरी से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा की श्रीमद्भागवत कथा के लिए तैयारियों को आज अंतिम रुप दिया गया। मिरानी ग्रुप के द्वारा आयोजित इस कथा के लिए महाराजश्री बुधवार 1 जनवरी की शाम चार बजे पोरबंदर (गुजरात) से चार्टर प्लेन द्वारा रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

श्रीमद्भागवत कथा के लिए प्रस्तावित स्थल को पूरी तरह धार्मिक परिवेश में भव्य रुप से सजाया गया है। विशाल मंच धार्मिक सचित्रों से ओत-प्रोत है। अंदर हाल में करीब तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है और बाहर सुव्यस्थित डोम में भी दो हजार लोग बैठ सकेंगे। बड़े आकार का प्रोजेक्टर भी लगाया गया है ताकि वे कथा का सुविधाजनक श्रवण कर सकें। साउंड सिस्टम महाराजश्री के साथ चलने वाली टीम की ओर से लगाया गया है। चूंकि काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे इसलिए जैनम मानस भवन के बाहर पार्किंग की चुस्त व्यवस्था की गई है जिससे तीन से चार हजार वाहन आसानी से पार्क हो सकेंगे। पेयजल व चाय की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल का गूगल मैप भी जारी किया गया है।

7 दिनों तक रोजाना शाम 4 से 7.30 बजे तक होगी कथा

बता दें कि कथा की शुरुआत 2 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ होगी और पूज्य भाई श्री के द्वारा रसराज प्रभु की कथा अविरल 8 जनवरी तक प्रवाहित होगी। कथा का रोजाना समय शाम 4 से 7.30 बजे तक रहेगा। आस्था व धर्म संदेश चैनल पर कथा का सीधा प्रसारण भी होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H