जालंधर में न्यू ईयर पार्टी से पहले वंडरलैंड पार्क को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के मिलने के बाद सभी में सनसनी फैल गई है। सब लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद जांच की गई है, अंदर और बाहर की चप्पे चप्पे को देखा और चैक किया गया है। इसके बाद अब तक की कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे धमाके होने की संभावना हो।
बता दें कि लेटर की शुरुआत अरबी भाषा से की गई है, जिसमें लिखा है, अल्लाह हू अकबर। आगे अंग्रेजी में लिखा है, ‘यह हमारा ओपन चैलेंज है जालंधर प्रशासन को। हम 31 दिसंबर को वंडरलैंड फार्म में ब्लास्ट करेंगे। अगर रो सकते हो तो रोक लो। काउंटडाउन स्टार्ट… टिक-टोक टिक-टोक टिक-टोक।
बम से उड़ने की जानकारी एक मीडिया संस्थान को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
- पेट्रोल पंप के पास ‘डिस्पोजल फैक्ट्री’ में लगी आग: आसमान में उठा धुएं का गुबार, जान बचाकर भागे कर्मचारी
- 2 IEDs Recovered: नक्सली अब बीयर बॉटल में करने लगे आईईडी प्लांट, जवानों ने 2 आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज
- Punjab Police पर आरोप: अमृतसर थाने में महिला को ए.एस.आई. ने मारा थप्पड़, मचा हंगामा…
- महाकुंभ को लेकर विवादित बयान : मौलाना शहाबुद्दीन बोले- वक्फ की जमीन पर लग रहा महाकुंभ, अखाड़ा परिषद की मानसिकता संकीर्ण
- Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ की स्कूल में वसूली जाती है 3 लाख रुपए फीस, सरकार पर बरसे डोटासरा