जालंधर में न्यू ईयर पार्टी से पहले वंडरलैंड पार्क को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के मिलने के बाद सभी में सनसनी फैल गई है। सब लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद जांच की गई है, अंदर और बाहर की चप्पे चप्पे को देखा और चैक किया गया है। इसके बाद अब तक की कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे धमाके होने की संभावना हो।
बता दें कि लेटर की शुरुआत अरबी भाषा से की गई है, जिसमें लिखा है, अल्लाह हू अकबर। आगे अंग्रेजी में लिखा है, ‘यह हमारा ओपन चैलेंज है जालंधर प्रशासन को। हम 31 दिसंबर को वंडरलैंड फार्म में ब्लास्ट करेंगे। अगर रो सकते हो तो रोक लो। काउंटडाउन स्टार्ट… टिक-टोक टिक-टोक टिक-टोक।
बम से उड़ने की जानकारी एक मीडिया संस्थान को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
- No Shah… अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खामेनेई विरोधी रैली में घुसा ट्रक, भीड़ को रौंदता चला गया
- राष्ट्रीय युवा दिवस: CM धामी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ, वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर
- MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
- CG IAS Promotion : 2010 बैच के चार आईएएस का प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की रुकी पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Gold-Silver Rate Today: मंहगे हो गए सोना-चांदी, अभी और बढ़ेगी कीमत, जानिए लेटेस्ट Price…


