लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अब गठबंधन की राह पर नहीं एकला चलो की नीति पर चलने जा रहे हैं. दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर ओपी राजभर ने पूरी पिक्चर साफ कर दी है. ओपी राजभर ने साफ कर दिया है कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ केवल और केवल यूपी में है.

इसे भी पढ़ें- ‘पैसे नहीं भेजे तो जान से मार दूंगा’, दबंग ने ठेकेदार को किया धमकी भरा फोन, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ‘हम दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. अगर हमें एनडीए के तहत सीटें मिलती हैं, तो हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे.

दिल्ली और बिहार में है चुनाव

दरअसल, साल 2025 में दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कई राजनीतिक दल दिल्ली और बिहार में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में है. उसमें एक ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी है.