गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मामा और भांजी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

भटपुरवा में सड़क हादसा

यह पूरा मामला जिले के परसपुर के चचरी रोड भटपुरवा की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान नारायणपुर मांझा के रुप में हुई है, जो बोड़नपुर का निवासी था। मृत युवक अपनी बहर के घर गया था और वहां से लौटते समय चचरी रोड भटपुरवा में अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वह कुछ कर पता उससे पहले वह गाड़ी गहरी खाई में जा गिरा।

READ MORE : BIG BREAKING : नए साल पर दहला लखनऊ, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सड़क हादसे में दो लोग घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया। वहीं घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी आने के बाग आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।