Goldy Brar Audio Clip Viral : पंजाब में एक ऑडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ और पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) बिक्रम सिंह बराड़ के बीच हुई बातचीत की है। हालांकि, टीवी9 पंजाबी इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
गोल्डी बराड़ इस समय विदेश में छिपा हुआ है क्योंकि भारत में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़ ने डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ को फोन कर अपने गैंग के खिलाफ मुखबिर तैनात करने की धमकी दी है।
वायरल ऑडियो क्लिप में क्या है?
ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़, डीएसपी से उनकी पहचान पूछता है और खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए बातचीत शुरू करता है। वह कहता है कि उसने यह कॉल कैलिफोर्निया, अमेरिका से की है और वह सुनील यादव की हत्या पर दुख जताने के लिए फोन कर रहा था।
गोल्डी बराड़ ने क्या धमकी दी?
अंकित भादू, जो फरवरी 2019 में ज़ीरकपुर के पास एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, का जिक्र करते हुए गोल्डी, डीएसपी से कहता है, “जो भी मुखबिर बनाना है, बना लो, हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।”

कौन हैं डीएसपी बिक्रम बराड़?
पांच बहादुरी मेडल से सम्मानित डीएसपी बिक्रम बराड़ ने गोल्डी बराड़ के दावों को खारिज कर दिया है। क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
- रातभर की परी भाभी के साथ मस्ती, युवती के सोते ही उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
- छोटी पचमढ़ी ब्लू वाटरफॉल जाने पर रोक: कई पर्यटकों की हो चुकी हैं मौत, खूबसूरती के बीच खतरे को देखते हुए लिया फैसला
- CG News : तीन महीने से नहीं मिला वेतन, आक्रोशित मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ किया अर्धनग्न प्रदर्शन
- पॉश कॉलोनी से किशोरी का अपहरण: फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने पिलाई शराब, फिर…
- जुलूस पर पथराव, थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल, इलाके में तनाव