रायपुर– विधानसभा में मंगलवार को पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभागों के लिए कुल 10 हजार 12 लाख 94 हजार रुपए का अनुदान मांगें सदन के पटल पर रखा गया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. पंचायत मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में 260 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 100 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री गौरव पथ के लिए प्रावधान किया गया है. मनरेगा के लिए 14.9 करोड़ मानव दिवस कार्य का प्रस्ताव भेजा गया है. मुझे उम्मीद है इसे पूरा किया जाएगा. पिछले साल 11 करोड़ दिवस का लक्ष्य रखा गया था. ये अब तक का सर्वाधिक लक्ष्य रखा है. शराब को लेकर जनजागरण के लिए प्रावधान 2 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ किया गया. प्रदेश में मदिरा की 646 इकाइयां चल रही हैं.
पानी के संरक्षण के साथ पशुधन के साथ खाद का निर्माण और अतरिक्त आय का साधन विकसित करना है. हमने समस्त गांव की जानकारी मंगाई है. शासकीय अमला एकत्रित करने में जुटे हुए हैं. ज़्यादातर जनाकारी आ गई है. ताकि सभी गांव का मास्टर प्लान तैयार हो सके. गौचरभूमि, गौठान भूमि की जानकारी मांगी गई है.
इसके बजटीय प्रावधान पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई. तीन साल के अंदर इसे लागू करने का प्लान किया गया है. चंद्राकर ने कहा कि स्मार्ट घुरवा क्या है? मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो अच्छा दिखे वो स्मार्ट है. आप भी स्मार्ट हैं.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सब गांव में 3 एकड़ जमीन नहीं है. पंचायत भवन के लिए जमीन निर्धारण करने में दिक्कत आती है. ज़मीन का निर्धारण सरकार करे. टीएस ने कहा कि 26 जनवरी के लिए जमीन का निर्धारण ग्राम सभा में किया गया. अजय चंद्रकर ने कहा कि जो ओडीएफ घोषित हुआ उसकी सत्यता की जांच करा ली जाए. वहीं बृहस्पति सिंह ने बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की.
बजट अनुदान की मांगों पर चर्चा करते हुए विपक्ष ने कई हमले किए. विपक्ष ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की राशि कम हो गई है. इससे स्वास्थ्य को लेकर सरकार को गंभीरता का पता चलता है. प्रदेश में 1593 डॉक्टर में से 1461 पद रिक्त पड़े हैं. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने टोकते हुए कहा कि 15 साल में रिक्त पद भर नहीं पाए, बड़ा अफसोस है. इस तंज पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अफसोस आप पर व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि 2079 चिकित्सा अधिकारी चाहिए उसके मुक़ाबले 899 अधिकारी पोस्टेड हैं. स्वास्थ्य केंद्र त्रिवर्षीय डॉक्टर के भरोसे चल रही है. पूरे प्रदेश में 20 गांव के ऊपर एक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इन केंद्रों में एक्स-रे मशीन के टेक्निशियन नहीं है.
कौशिक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब की व्यवस्था होनी चाहिए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत करने की ज़रूरत है. इससे जिला अस्पताल और बड़े अस्पताल में गंभीर बीमारी का इलाज होगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का प्रावधान बजट में नहीं हुआ है. बजट से लगता नहीं कि आप लाने वाले हैं. आयुष्मान भारत योजना को बंद करने की बात हो रही है. आज गरीब को इलाज के लिए इसे चिन्हांकित किया गया. अगर इसे बंद करना चाहते हैं, तो इससे बेहतर कौन सी स्थिति है. 40 लाख परिवार इसमें समाहित हैं. आपने कागज़ में कुछ नहीं किया है. इससे भ्रम की स्थिति है. नए विकल्प नहीं दिए, केवल अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य में इस भ्रम से वातावरण खराब हुआ है. अजय चंद्राकर ने पूछा कि पेसा इलाक़े में पंचायत के समानांतर जो संस्थाएं चल रही हैं, उसे लेकर क्या करेंगे? मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो करेंगे सामने आ जाएगा. पंचायती राज में एजेंडा जन प्रतिनिधि तय करेंगे.