दिल्ली. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे कमेंट्स, पोस्ट्स और मीम्स देखने को मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है ‘बेस्ट टॉयलेट’ सर्च करने पर पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर दिखना.
सर्च इंजन गूगल पर ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’, ‘बेस्ट चाइना-मेड टॉयलेट पेपर’ या सिर्फ ‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा आ रहा है.

गूगल पर हुई इस गड़बड़ी के स्क्रीनशॉट्स टि्वटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स, पोस्ट्स और स्टेटस अपडेट्स में वायरल हो गए हैं. पाकिस्तानी झंडों की तस्वीरों के अलावा, टॉयलेट पेपर-संबंधी सर्च करने पर गूगल इससे संबंधित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स दिखा रहा है.

इसके अलावा गूगल पर ‘भिखारी’ सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर सामने आती है. आप जब भिखारी शब्द टाइप करेंगे तो आपको एक साथ इमरान खान, भोजपुरी नाटककार भिखारी ठाकुर और किसी भिखारी की तस्वीर दिखाई देगी. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा इमरान खान की ही तस्वीरें आपको नजर आएंगी. साथ ही इमरान खान की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ भी नजर आएगा. गौरतलब यह है कि भिखारी सर्च करने पर किसी भिखारी से ज्यादा इमरान खान की तस्वीरें ही नजर आती हैं.

गूगल से जब इस गड़बड़ी को खत्म करने संबंधी प्रश्न किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला. गूगल कुछ विशेष विषयों को सर्च करने पर अक्सर आपत्तिजनक रिजल्ट दे चुका है. इससे पहले ‘फेकू’, ‘पप्पू’ और ‘इडियट’ सर्च करने पर रिजल्ट में क्रमश: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें आती थीं.