रायपुर. देश के प्रमुख हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में एयरपोर्ट अथॉरिटी एम्पलाइज यूनियन ने 20 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. लेकिन आज रायपुर एयरपोर्ट कर्मचारियों हड़ताल को पुलवामा आतंकी हमले के कारण रद्द कर दिया है. हालांकि आगे मांग पूरी नहीं करने पर हड़ताल आगे कर सकते हैं.

दरअसल देश के 6 एयरपोर्ट को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध एयरपोर्ट कर्मचारी कर रहे हैं. स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने भी हड़ताल को समर्थन दिया था. भारतीय विमानपतन प्राधिकरण प्रबंधन ने अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहटी, बैंगलोर और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को निजी कंपनियों को देने का निर्णय लिया है. जिसका विरोध हो रहा है.

बता दें कि कर्मचारी हित प्रभावित कर्मचारी नेताओं का कहना था कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देश के लाभ वाले हवाई अड्डों को निजी हाथों में सौंपना चाहता है. हाल ही में अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, मंगलोर एवं त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे का निजीकरण करने का प्रस्ताव पेश किया गया है. यूनियन ने इसका सख्त विरोध किया है. यूनियन का मानना है कि यह फैसला न तो देश हित में है न कर्मचारी हित में. इसके विरोध में यूनियन 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी.