Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को गति देने के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (MOU) की समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए त्रि-स्तरीय समीक्षा प्रणाली शुरू की है।
राइजिंग राजस्थान समिट के तहत कुल 35 लाख करोड़ रुपये के MOU पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले 261 MOU शामिल हैं, जिनकी कुल राशि 32 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 100 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपये के बीच की राशि वाले 1,678 MOU और 100 करोड़ रुपये तक की राशि वाले 9,726 MOU पर भी हस्ताक्षर किए गए थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि वाले MOU की समीक्षा मासिक रूप से मुख्यमंत्री स्तर पर की जाएगी। 100 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपये तक के MOU की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर पाक्षिक आधार पर होगी, जबकि 100 करोड़ रुपये तक की राशि वाले MOU की साप्ताहिक समीक्षा विभागीय सचिव स्तर पर की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान जनता से वादा किया था कि इन MOU की प्रगति रिपोर्ट दिसंबर 2025 में पेश की जाएगी। यह त्रि-स्तरीय समीक्षा प्रणाली इस वादे को पूरा करने और प्रदेश को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- राजधानी में दो पक्षों के बीच विवाद: हिंदू परिवार के घर पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया पथराव, VIDEO आया सामने
- ‘नवोन्मेष 25’ हैकाथन: श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट रायपुर में 7-8 नवंबर को होगा फाइनल राउंड, देशभर की 57 टीमे 24 घंटे के भीतर अपने आइडिया को देंगी मूर्तरूप, विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार
- Rajasthan News: ACB का बड़ा एक्शन: बागीदोरा विधायक के फरार PA रोहिताश मीणा गिरफ्तार, 20 लाख रिश्वत कांड में नई कड़ी, कई खुलासों की उम्मीद
- छोरियां छोरो से कम है के… लाइव शो के बीच भिड़ गईं ‘पापा की परियां’, बाल खींचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल
- डॉक्टर से 50 लाख की ठगी, एक आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही भेजे गए जेल
