साउथ के पॉपुलर एक्टर शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) को लेकर हाल ही में पता चला था कि साउथ एक्टर कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं. ये खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंतित हो गए थे. वहीं, अब खुद शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए फैंस की चिंता दूर किया है. नए साल के मौके पर उन्होंने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने कहा कि अब वह कैंसर मुक्त हैं.
शिवा राजकुमार ने फैंस को दी खुशखबरी
बता दें कि शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने नए साल के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह कैंसर मुक्त हो गए हैं. 24 दिसंबर, 2024 को अमेरिका के मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट (एमसीआई) में उनकी पित्ताशय की कैंसर की सर्जरी हुई और यह सफल रही. जैसे ही उन्होंने अपनी सफल सर्जरी के बारे में फैंस को अपडेट दिया, वैसे दी प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
कैंसर से ठीक हो गए शिव राजकुमार
अपने फेवरेट सुपरस्टार की सेहत से जुड़ी खबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) और उनकी पत्नी गीता ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गीता शिवा राजकुमार (Geeta Shiva Rajkumar) ने घोषणा की कि शिवराजकुमार कैंसर मुक्त हैं. उन्होंने कहा, “सभी को नया साल मुबारक हो. आपकी प्रार्थनाओं के कारण डॉ. शिवा राजकुमार की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. पैथोलॉजी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई और अब वह आधिकारिक तौर पर कैंसर मुक्त हैं. हम प्रशंसकों की प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
राजकुमार शिव ने क्या कहा?
वहीं, शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) ने कहा कि पहले तो वह कैंसर से बहुत डरे हुए थे, लेकिन उनके प्रशंसकों, रिश्तेदारों, सह-कलाकारों और डॉक्टरों ने उन्हें हिम्मत दी, जिसके कारण उनका सफलतापूर्वक इलाज किया. उन्होंने कहा कि वह कीमोथेरेपी को लेकर बहुत डरे हुए थे और नहीं जानते थे कि वह इसे कैसे संभालेंगे. लेकिन, इस कठिन समय में उनके दोस्त, परिवार और चाहने वाले हमेशा उनके साथ खड़े रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक