IND vs AUS 5th Test, Team India Records at Sydney: टीम इंडिया ने सिडनी में एकमात्र टेस्ट मैच जनवरी 1978 में जीता था. तब से लेकर आज तक भारतीय टीम यहां जीत को तरस रही है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड फैंस की टेंशन बढ़ाने वाला है.

IND vs AUS 5th Test, Team India Records at Sydney: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त पर है. एडिलेड और मेलबर्न में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाई, जबकि भारत ने पर्थ में जीत दर्ज की. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. अब आखिरी टेस्ट की बारी है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सिडनी में भारत का रिकॉर्ड (Team India Records at Sydney)

सिडनी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें भारत सिर्फ 1 मैच जीत सका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले ड्रॉ रहे.

सिडनी टेस्ट क्यों है खास?

यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है. हारने पर न सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी, बल्कि सिडनी में भारत का खराब रिकॉर्ड और खराब हो जाएगा.

कहां लाइव देखें सिडनी टेस्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेसट् 3 से 7 जनवरी खेला जाएगा. यह टेस्ट सुबह 5 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले सुबह 4:30 बजे होगा. इसे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. लाइइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हाल

पहला टेस्ट: पर्थ– भारत की 295 रन से जीत
दूसरा टेस्ट: एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया की जीत
तीसरा टेस्ट: गाबा – ड्रा रहा
चौथा टेस्ट: मेलबर्न– ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत दर्ज की.