Elegant look पाने के लिए, बनारसी साड़ी के साथ पहनें ये 5 Accessories

बनारसी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सही ज्वेलरी चुनना बेहद जरूरी है

कुंदन नेकलेस से लेकर झुमके और नथ तक

इन ज्वेलरी आइटम्स को चुन कर आप अपने लुक को एलिगेंट और शाही बना सकती हैं.

बड़े और हैवी झुमके जैसे कि चांदबाली या कुंदन वाले झुमके, साड़ी के साथ शानदार लगते हैं.

मांग टीका बनारसी साड़ी के साथ ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देता है.

ब्रेसलेट या कड़े से पाए सिंपल लुक

टेम्पल ज्वेलरी लगेगी शानदार

नए साल पर नोएडा के लोग ने गटक गए इतने करोड़ की शराब, बनाया नया रिकार्ड