विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी से लगे मोहनलालगंज में प्रशासन अपनी आदतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. हर महीने किसी न किसी तरह की अनियमितताएं मोहनलालगंज से सामने आ ही जाती है. ताजा मामला प्रशासन की तरफ से कम्बल वितरण कार्यक्रम का है. जहां पर पहले मुनादी कर नए साल में महिलाओं को कम्बल देने की सूचना तो दे दी गई, लेकिन जब जरुरतमंद मौके पर पहुंचे तो अधिकारी ही नदारद थे.
कम्बल मिलने की आस में मोहनलालगंज तहसील पहुंची बुजुर्ग महिलाएं आखिरकार निराशा लेकर लौट गईं. इस ठिठुरन भरी सर्दी में और कड़ाके की ठंड में फर्श पर बैठी महिलाएं कम्बल मिलने की राह ताकती रही. लेकिन अधिकारी एक चुप हजार चुप की कहावत को चरितार्थ करने में लगे रहे. इधर तहसीलदार ने महिलाओं को कम्बल की जगह आश्वासन देकर तहसील से लौटा दिया.
इसे भी पढ़ें : आपका सिपाही मर गया… अखिलेश यादव से शख्स ने कही ये बात
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है. मथुरा, गोरखपुर, अयोध्या, बुलंदशहर के आस-पास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है.
ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश
राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से सुबह और रात के समय कोहरे की चपेट में रहते हैं. जिसकी वजह से प्रदेश में सर्दी की सितम जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग की मानें तो यूपी वासियों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में अब भी कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. नए साल में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिसके कारण यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ेगी.