IND vs AUS 4th Test, Who is Beau Webster: ब्यू वेबस्टर सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस स्टार ऑलराउंडर को लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद नेशनल टीम से बुलावा आया है. जानिए इस प्लेयर के आंकड़े कैसे हैं.

IND vs AUS 4th Test, Who is Beau Webster: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 चल रही है. अब तक 4 मैच हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों के बाद 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और अब सिडनी टेस्ट पर सबकी नजरें हैं.  यह मुकाबला न केवल सीरीज जीत बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिहाज से भी अहम है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में 31 साल के स्टार ऑलराउंडर की जगह दी है, जो डेब्यू करने जा रहा है.  ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में पिछले 10 साल से जलवा दिखा रहे ब्यू वेबस्टर हैं.

डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर कौन?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया है.  उनकी जगह 31 साल ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है. ब्यू वेबस्टर अपने टेस्ट करियर का डेब्यू सिडनी में करेंगे. वो भारत के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाले हैं, क्योंकि गेंद और बल्ले से तबाही मचाते हैं. सिडनी की उछाल भरी पिच उन्हें मदद दे सकती है.

वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

ब्यू वेबस्टर घरेलू क्रिकेट में तस्मानिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने मार्च 2022 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57.1 की औसत से रन बनाए हैं. गेंदबाजी में 31.7 की औसत से 81 विकेट भी झटके हैं. साल 2023 में वेबस्टर शेफील्ड शील्ड सीजन में 900 रन और 30 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 93 मैचों में 5297 रन और 148 विकेट अपने नाम किए हैं. वो कंप्लीट ऑलराउंडर हैं.

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 इस प्रकार है (IND vs AUS)

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.