Durlabh Sanyog: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, 12 साल बाद प्रयागराज में पूर्णकुंभ यानी महाकुंभ शुरू होगा. इसकी शुरुआत 13 जनवरी से होगी. इस दिन रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, इसी दिन पहला शाही स्नान भी मनाया जाता है. महाकुंभ के आरंभ के दिन रवि योग का शुभ संयोग सुबह 7:15 बजे से 10:38 बजे तक रहेगा.

ऐसे में इस दिन स्नान का भी बहुत महत्व रहेगा. महाकुंभ पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसकी पूर्णाहुति 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगी. इसके आरंभ और अंत में महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान होगा.

इस समय लोग महाकुंभ मेले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे-जैसे मेले की शुरूआत की तारीख नजदीक आती जा रही है, इसके लिए लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. 114 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ में 12 साल बाद यात्राधाम, प्रयागराज के पूर्ण कुंभ में दुर्लभ संयोग बन रहा है.

Durlabh Sanyog. इससे पहले 144 साल पहले पूर्ण कुंभ का संयोग बना था, यही कारण है कि यह महाकुंभ और भी खास हो गया है. इस बार महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान हैं. इसमें स्नान करने से भक्तों को पुण्य मिलता है, ऐसा माना जाता है कि पूर्ण कुंभ में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप और दोष धुल जाते हैं.