रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात मंदिर समिति के एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उसके शव को हेलीकॉप्टर के जरिए ऊखीमठ लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद पैतृक घाट कालीमठ में कर्मचारी को अंतिम विदाई दी गई.

बता दें कि कालीमठ घाटी के कुणजेठी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गिरजा शंकर शुक्ला केदारनाथ में शीतकालीन सुरक्षा कर्मचारी के तौर पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर की रात को भोजन के बाद वह कमरे में सोने गए थे.

इसे भी पढ़ें- नए साल पर भगवान नृसिंह और शंकराचार्य गद्दी के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शीतकालीन यात्रा में भी दिख रहा लोगों का उत्साह

मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने उनका दरवाजा खटखटाया. जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो वह बिस्तर पर मृत मिले. इसके बाद बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी सूचना डीएम को दी.

इसे भी पढ़ें- Please Help Me! पहाड़ों के बीच फंसे 4 पर्यटक, प्रशासन से लगाई गुहार, कहा- कोई हमारी सुन लो

इधर, डीएम ने केदारनाथ से शव लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा. इस मामले में बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि हार्ट अटैक से सुरक्षाकर्मी गिरिजाशंकर शुक्ला का निधन हुआ है. परिजनों की पूरी मदद की जाएगी.