Rajasthan News: जयपुर और जोधपुर समेत देशभर में उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस (Utkarsh Classes) की विभिन्न ब्रांचों पर आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid) चल रही है. यह छापेमारी बीते तीन महीनों में राजस्थान में हुई तीसरी बड़ी रेड है. उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस हाल ही में जयपुर ब्रांच में हुए गैस लीक (Gas Leak) के बाद चर्चा में आई थी, जिसमें बच्चे बेहोश हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि उस घटना की जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी.

सेंटर से बाहर निकले टीचर और बच्चे
आयकर विभाग के अधिकारी इस वक्त भी सेंटर के अंदर मौजूद हैं. कार्रवाई शुरू होने से पहले क्लासरूम में मौजूद बच्चों और टीचर्स को बाहर निकाल दिया गया और उनके फोन जब्त कर लिए गए हैं. सेंटर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रेड के दौरान सेंटर की गतिविधियों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, लेकिन अभी तक उत्कर्ष कोचिंग के फाउंडर और सीईओ निर्मल गहलोत या आयकर विभाग की टीम की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है.
पिछले तीन महीनों में पड़ी रेड्स:
- 28 नवंबर 2024:
जयपुर, उदयपुर, और बांसवाड़ा जिलों में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के 19 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. यह कार्रवाई 4 दिनों तक चली थी, जिसमें 45 किलो सोना, 4 करोड़ रुपये नकद और करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ. - 19 दिसंबर 2024:
जयपुर में टेंट व्यवसायियों, वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस जांच के दौरान 9.65 करोड़ रुपये कैश और 12.61 किलो सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए. - 2 जनवरी 2025:
वर्तमान में उत्कर्ष क्लासेस की जोधपुर और जयपुर ब्रांच सहित देशभर में बने सेंटर पर रेड चल रही है. उत्कर्ष क्लासेस 2002 में शुरू हुई थीं और अब देशभर में इसके कई सेंटर हैं. यहां हजारों छात्र बड़े अधिकारी बनने का सपना लेकर पढ़ाई करते हैं. रेड के चलते आज की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेड पूरी होने तक सेंटर में कोई गतिविधि नहीं होगी.
पढ़ें ये खबरें
- Son of Sardaar 2 में अपनी अनुपस्थिति पर बोलीं Sonakshi Sinha, कहा- इसके लिए अपमानित महसूस …
- CG News : सरकारी दफ्तरों के 7 महीने से चक्कर काट रही वृद्ध महिला, अब तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन की दी चेतावनी
- Asia Cup 2025, IND vs UAE: ना Star Sports और ना ही JioHotstar, मोबाइल में ऐसे देख लाइव देख पाएंगे सभी मैच
- छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, CM साय ने दी जानकारी
- महिलाओं ने शराब दुकान में लगाई आग: नरसिंहपुर में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कई दिनों से थी परेशान