फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट ने आमिर खान (Amir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और श्रीदेवी (Shreedevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के थिएटर डेब्यू की तैयारी पूरी कर ली है. दोनों जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ‘लव्यापा’ (Loveyapa) की घोषणा के बाद इसका टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो गया है, जो लोगों को और भी उत्साहित कर रहा है.

बता दें कि नक्श अजीज और मधुबंती बागची ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. जी म्यूजिक कंपनी ने इंस्टाग्राम पर गाने की झलक पेश की है और कैप्शन में लिखा है कि ‘बाबू शोना करते-करते हो गया दिमाग का भजियापा? खैर, यह ‘लवयापा’ की शुरुआत है. ‘लवयापा हो गया’ गाना रिलीज हो गया है. ‘लवयापा’ इस वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2025 से सिनेमाघरों में’. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होगी

‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन करने वाले अद्वैत चंदन इस प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के लिए आए हैं. फिल्म का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है. इस फिल्म से जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. ‘लव्यापा’ (Loveyapa) हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करता है. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जो इस साल का लव एंथम बनने के लिए तैयार है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘लव्यापा’ (Loveyapa) का टाइटल ट्रैक ऊर्जा से भरपूर है, जिसमें जोशपूर्ण बीट्स और बोल हैं जो युवाओं और जेन-जेड को पसंद आएंगे. गाने का कनेक्टिंग स्टाइल फिल्म की मास अपील की ओर इशारा करता है. ‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस की दुनिया पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार अभिनय, आकर्षक संगीत और खूबसूरत दृश्यों से सजी है. प्यार के सभी रंगों का जश्न मनाते हुए, ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करता है.