Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में येलो और ऑरेंज कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी है. शनिवार सुबह उत्तर भारत के तमाम राज्यों में ठंड और कोहरे का कहर जारी रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली में घने कोहरे के कारण 400 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी, जबकि 40 से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर देरी से पहुंचीं और 35 गाड़ियां देरी से रवाना हुईं.
उत्तर भारत के दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में ठंड का भारी प्रभाव पड़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत AQI 371 था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. IMD ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के दौरान अगले 6 जनवरी तक देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
शुक्रवार सुबह राजधानी में भारी कोहरा छा गया, जिसका सबसे अधिक असर विमान और रेल सेवा पर पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विमानों की उड़ान चलती रही, सूत्रों ने बताया कि विमानों के उतरने के लिए रनवे विजुअल रेंज पर्याप्त थी, और इसके चलते किसी भी विमान को दूसरे एयरपोर्ट पर नहीं डाइवर्ट किया गया.
शुक्रवार को 20 अंतरराष्ट्रीय विमानों ने देरी से उड़ान भरी, हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट से किसी विमान को डाइवर्ट नहीं किया गया, क्योंकि एजेंसी ने कहा कि कैट-3 को छोड़कर अन्य विमानों की उड़ान में समय को लेकर यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली के कई रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियां घंटों की देरी से पहुंचीं, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से जाने वाली रेलगाड़ियां भी घंटों की देरी से चलाई गईं. नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदेभारत रेलगाड़ी भी दोपहर तीन बजे की जगह रात नौ बजे चलाई गई, और कई राजधानी भी घंटों की देरी से चलाई गईं.
दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 पर रहा है, इसलिए ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू की गईं. इसके तहत निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों पर रोक लगा दी गई है, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी लगेगी, और पांचवीं तक की कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलाई जाएंगी.
कैसा है पहाड़ी राज्यों का हाल?
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ रही है. आज और कल जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा और 9 जनवरी तक यह स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में भी आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन 5 और 6 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक