अमृतसर. ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और आज़ाद सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। इस बारे में उनके पिता तरसेम सिंह ने बताया कि नई पार्टी की घोषणा 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में होने वाले माघी मेले में की जाएगी।
इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। नई पार्टी के लिए 5 से 7 सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। यह समिति पार्टी की संरचना और उसके सिद्धांतों को तय करेगी।
तरसेम सिंह ने पंजाब के लोगों से अधिक से अधिक समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब नशे की दलदल में फंस रहा है, धर्म परिवर्तन हो रहा है, किसानों के मुद्दे और बंदी सिखों की रिहाई जैसे गंभीर मामले हैं। नई पार्टी इन सभी मुद्दों का समाधान करने का प्रयास करेगी।
पार्टी के नाम को लेकर तरसेम सिंह ने कहा कि इसका फैसला पार्टी समिति करेगी। पार्टी का नाम ऐसा होगा जो पंजाब का प्रतीक हो। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले वे डिब्रूगढ़ जेल में अपने बेटे अमृतपाल से मिलने गए थे। वहां उन्होंने नई पार्टी के बारे में विस्तार से चर्चा की। अमृतपाल ने सिर्फ इतना कहा कि वे जेल में हैं और पंजाब में संप्रदायों के हित में लोगों की राय और सोच के अनुसार काम करते हैं।

तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल के जेल से बाहर आने को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि उन्हें जबरन कैद में रखा गया है। ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि अमृतपाल कितने दिनों बाद जेल से रिहा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अमृतपाल ने कोई अपराध नहीं किया है। उनका उद्देश्य पंजाब की युवाओं को नशे से बचाना है।
जब तक अमृतपाल सामने नहीं आते, तब तक हम अपने सहयोगियों के साथ पार्टी का नेतृत्व करेंगे। अमृतपाल के सामने आने पर यह तय होगा कि वे खुद पार्टी का नेतृत्व करेंगे या इसे किसी और को सौंपेंगे। यह फैसला पूरी तरह से उनका होगा।
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति