Student Hemlata Verma Missing From Raipur : प्रतीक चौहान. रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हॉस्टल से गायब एमएससी की छात्रा को 25 दिनों बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला है. छात्रा मथुरा में मिली. महिला स्टाफ को साथ लेकर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रा को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.

7 दिसंबर से रिश्तेदारों का छात्रा से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो रहा था. पिता राजनांदगांव से रायपुर पहुंचे. तब उसकी गुमशुदगी का पता चला. इस मामले में रविवि हॉस्टल प्रबंधन और प्रशासन दोनों पर लापरवाही के आरोप लगे थे. छात्रा के परिजनों को भी पुलिस ने पहले मथुरा बुलाया और उनकी बात कराई. इसके बाद टीम रायपुर के लिए रवाना हुई. शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक टीम के यहां पहुंचने की उम्मीद है.

वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए छात्रा मिली (Student Hemlata Verma Missing From Raipur)

राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने मीडिया को बताया कि छात्रा राया के गांव नगला जंगली निवासी श्याम चौधरी को वृंदावन में परिक्रमा लगाते हुए मिली थी. इसके बाद वह परिवार के साथ उनके गांव आ गई. यहां पर श्याम चौधरी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की. इसके बाद रायपुर पुलिस (Raipur Police) से संपर्क करके छात्रा के परिजनों को जानकारी दी.