पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा- जिला कलेकर्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) शाखा पर लंबे समय से पदस्थ बाबुओं को दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई है. कलेक्टर ने गुरुवार को इस फेरबदल का लिस्ट जारी कर दिया. साथ ही कलेक्टर ने इस तरह फेरबदल कर उन बाबुओं को कड़ा संदेश दिया है जो अधिकारियों के इर्द गिर्द मंडराकर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे रहते हैं

जारी सूची के अनुसार टी शिवशंकर राव को कार्यालय अधीक्षक व कुबेर साहू को सहायक अधीक्षक के दायित्व सहित नाजरात शाखा का काम सौंपा गया है. अधीक्षक राव को कलेक्ट्रेट मेन्युअल के अनुसार संपूर्ण दायित्व सहित वित्त, वरिष्ठ लिपिक शाखा की नस्तियॉ की प्रस्तुति एवं संधारण, समय-सीमा की बैठक संबंधी कार्य, लोक शिकायत निवारण की रिपोर्ट प्रस्तुति के साथ ही कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर तथा प्रभारी अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए समस्त कार्य करना होगा. अधीक्षक राव के लिंक कर्मचारी सहायक अधीक्षक कुबेर साहू होंगे. अधीक्षक राव की सहायता पर स्टेनोग्राफर कुमारी सुनीता बाघ एवं सहायक ग्रेड-3 भूपेन्द्र ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है.

सहायक अधीक्षक कुबेर साहू जिला नाजिर की जिम्मेदारी के साथ वित्त, वरिष्ठ लिपिक, राजस्व लेखा, राहत, आडिट, निरीक्षण एवं राजस्व मोहर्रिर शाखा को अधीक्षक साहू के लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 बीएम देवांगन होंगी. सहायक ग्रेड-3 संदीप कुजूर को सहायक नाजिर का दायित्व सौंपा गया है.  इसके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 अजय श्रीवास्तव होंगे. सहायक ग्रेड-3 करण सिंह ठाकुर को सत्कार शाखा का दायित्व.  इनके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 रवि करण होंगे तथा सहायक ग्रेड-2 सत्यवती एवं सहायक ग्रेड-3 लखन सिंह ठाकुर सहायक छोड़कर अन्य शाखाओं के नस्तियों की प्रस्तुति, केशबुक-रोकड़बुक का संधारण, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सौंपे गये कार्यों को संपादित करना होगा. सहायक अधीक्षक साहू के लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 बीएम देवांगन होंगे. सहायक ग्रेड-3 संदीप कुजूर को सहायक नाजिर का दायित्व सौंपा गया है,  इनके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 अजय श्रीवास्तव होंगे. सहायक गेड-3 कारण सिह ठकुर को सत्कार शाखा का दायित्व,  इनके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 रविकरण होगें. तथा सहायक ग्रेड-2 सत्यवती एवं सहायक ग्रेड-3  लखन सिंह ठाकुर सहायक होंगे. इनके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 रविकरण तथा सहायक लखन सिंह ठाकुर होंगे.

सहायक ग्रेड-3 प्रकाश यादव को शिकायत शाखा, इनके लिंक कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 ज्योति सोनी तथा सहायक संध्या प्रधान होंगी. करण सिंह ठाकुर को मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, पल्लवी काठले को धर्मस्व एवं पर्यटन शाखा तथा विभागीय जांच शाखा, अरूण तोड़सम को आवक शाखा, उप्पल संतोष को जावक शाखा, बलराम उसेंडी का वित्त लिपिक एक, रिंकू देवांगन को वित्त दो,  अजय श्रीवास्तव को वित्त लिपिक तीन, दिव्या कुजूर को वित्त लिपिक चार, बीएम देवांगन को राजस्व एवं राजस्व शाखा, एचआर पोडि़याम को वरिष्ठ लिपिक शाखा, रवि करण को वरिष्ठ लिपिक एक, रवि देवांगन को वरिष्ठ लिपिक दो तथा ज्योति सोनी को वरिष्ठ लिपिक तीन का दायित्व दिया गया है.

राजेश देवांगन को सांख्यिकी लिपिक, दुबेशंकर ठाकुर को स्टेनो टू कलेक्टर शाखा, अयोध्या प्रसाद पांडे को रीडर टू कलेक्टर एवं लायसेंस शाखा, शीला नाग को स्टेना टू अपर कलेक्टर, टी शिवशंकर राव को अधीक्षक के साथ रीडर टू अपर कलेक्टर तथा प्रेम नारायण वर्मा को जिला खनिज न्यास निधि शाखा का दायित्व दिया गया. इन शाखाओं में सहायता के लिए संजीव नेगी,  प्रज्ञा साहू, रामनारायण धृतलहरे, सुजाता नायर, सरित वट्टी को सहायक की जिम्मेदारी दी गई है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा. अब तक के दंतेवाड़ा जिला गठन के बाद से यह सबसे बड़ा फेरबदल है.