Panna Ratna Kisko Pahnana Chahie: रत्नशास्त्र में नौ रत्नों को राशि के अनुसार वर्णित किया गया है. रत्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सही रत्न धारण करते हैं तो इससे आपको जीवन में बहुत फायदा होगा. रत्नशास्त्र में प्रत्येक राशि के लिए एक विशेष रत्न का उल्लेख है. इन्हीं रत्नों में से एक है पन्ना. जिसका संबंध बुध ग्रह से है. बुध को बुद्धि, तर्क, संचार, गणित, चतुराई, व्यापार, करियर, कारोबार और मित्रों का स्वामी माना जाता है. बुध, कन्या और मिथुन राशि का स्वामी है. माना जा रहा है कि इन दोनों राशियों के लिए यह रत्न काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
रत्नशास्त्र के अनुसार पन्ना पहनने से व्यापार में सफलता मिलती है. अगर किसी विद्यार्थी का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो इस रत्न को धारण करना शुभ माना जाता है. मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी पन्ना रत्न पहनना चाहिए. इसके अलावा यदि किसी का व्यापार ठप चल रहा है और उसे व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो वह ज्योतिषी से सलाह लेकर यह रत्न धारण कर सकता है.
इन्हें पहनने का सही तरीका
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या और मिथुन राशि के जातकां के लिए पन्ना पहनना बहुत शुभ माना जाता है. हालाँकि, इसे पहले किसी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही पहनें. इसके अलावा यह रत्न वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है. लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को पन्ना पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में जन्म राशि के 6, 8 और 12वें भाव में बुध है तो भी आप उसे अपना सकते हैं.
पन्ना पहनने का सही तरीका (Panna Ratna Kisko Pahnana Chahie)
पन्ना पहनने के कई नियम बताए गए हैं. पन्ना को हमेशा चांदी या सोने की अंगूठी में पहनना चाहिए. इसे बुधवार के दिन हाथ की सबसे छोटी उंगली में धारण करें. इस दिन इसे सूर्योदय से लेकर रात करीब 10 बजे तक ही धारण करना चाहिए. पन्ना पहनने से एक रात पहले पन्ना को गंगाजल, शहद, चीनी और कच्चे दूध के घोल में अवश्य भिगो लें. फिर बुधवार के दिन धूप-दीप जलाकर इस मंत्र का 108 बार जाप करें. मंत्र इस प्रकार है- ‘ૐ ओम बुधाय नमः’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक