रायपुर. सैमसंग ने अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 10 ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं और इसीलिए इसका इंतजार भी किया जा रहा था. ये फोल्डेबल स्क्रीन वाला पहला फोन है. इस फोन की कीमत 1.40 लाख रुपये के करीब है और ये 26 अप्रैल से LTE और 5G वेरियंट में मिलेगा. अमेरिका में 20 फरवरी को हुए UnPacked इवेंट में गैलेक्सी फोल्ड पहली बार दिखाया गया. गैलेक्सी फोल्ड में दो स्क्रीन हैं और ये स्मार्टफोन और टैबलेट, दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस डिवाइस में टोटल 6 कैमरे हैं.

हार्डवेयर के मामले में डिवाइस में 7nm प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो इसमें टोटल 6 कैमरा हैं, 3 पीछे, 2 आगे और एक दोनों के बीच में.

कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी फोल्ड को बनाने वाली टीम ने डिवाइस में एक पावर सोर्स के सपोर्ट के साथ दो बैटरी लोड की हैं. इस डिवाइस को फोल्ड करने पर 4.6 इंच की छोटी स्क्रीन है, वहीं फोल्ड को खोलने के बाद इसका डिसप्ले 7.3 इंच का हो जाएगा, जो इसे मिनी टैबलेट का लुक देता है.

सैमसंग का कहना है कि हर स्क्रीन इंडिपेंडेंट काम करती है और जरूरत पड़ने पर ये फोन के स्क्रीन से कंटेंट को डिवाइस की बड़े अनफोल्ड स्क्रीन पर पुश कर देगा. जैसा कि प्रेजेंटेशन में दिखाया गया था, अगर आप कोई फेसबुक वीडियो देख रहे हैं, और उसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, तो फोन खोलें और आपको उसी वीडियो का फुल व्यू मिलेगा.

इंडस्ट्री में फोल्डेबल स्क्रीन फोन को बनाने के लिए पहली कंपनी बनने के लिए सैमसंग को क्रेडिट देना होगा. हालांकि ये अभी भी फर्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट है, जिसके कई वेरियंट आएंगे और सॉफ्टवेयर टैबलेट पर एंड्रॉइड को उपयोग किए जाने की तुलना में बहुत बेहतर होगा.

गैलेक्सी फोल्ड के स्पेसिफिकेशन

  • 4.6 इंच डिसप्ले
  • 7.3 इंच का फुल डिसप्ले
  • 6 कैमरा
  • सैमसंग OneUI इंटरफेस
  • 4,380 कैपेसिटी के साथ दो बैटरी
  • 7nm प्रोसेसर
  • 12GB RAM, 512GB स्टोरेज
  • वायरलेस पॉवरशेयर