शहर के प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध एस्ट्रोलाजर्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज रिजवी ने लल्लु राम डॉट काम को 4 मूलांक के जातकों के लिए वर्ष 2025 का वर्ष फल बताते हुए कहा किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख को पैदा होने वाले जातक 4 मूलांक के कहलाते हैं. हर अंक का अनुमान करने वाले रिजवी ने कहा कि 13 तारीख को अशुभ कहना सरासर अनुचित है. क्योंकि इसका मूलांक 4 होता है, जो राहु का अंक है और राहु को उल्काओं का राजा माना जाता है.
उन्होंने कहा कि जिस जातक का मूलांक 4 होता है उसके मूलांक का स्वामी भी राहु ही होता है और राहु अचानक ही बड़े परिवर्तन देखाने वाला ग्रह है. 21 जून 2025 से लेकर 31 अगस्त 2025 के बीच का समय मूलांक 4 के जातकों के लिए अति उत्तम है उसका पूरा पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए. असंभावित और आकस्मिक घटनाएँ इन जातकों के जीवन में बहुत ज़्यादा देखा जाता है. इस मूलांक के जातक अपनी स्पष्टवादिता के कारण लोगों के ग़ुस्से का शिकार भी देखे जाए हैं. रिजवी ने ऐसे जातकों को अपनी ज़ुबान में मिठास घोलने की राय दी है.
रूढ़िवादिता के ख़िलाफ़ भी मूलांक 4 के जातकों को अक्सर देखा गया है ये लोग नई प्रथाओं के प्रणेता होते है, नई और आधुनिक बातों को बढ़ावा देने वाले होते हैं उनको भी अपना काम शांतिपूर्वक सहजता के साथ करने की सलाह दी गई. साइंस और टेक्नोलोजी से जुड़े मूलांक 4 के जातकों को AI के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. इस मूलांक के वे जातक जो व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको राहु तत्व से जुड़ी वस्तुओं का व्यापार करना चाहिए जैसे कोयला, गैस या कोई काली वस्तु ऐसा व्यापार मूलांक 4 के जातकों को बहुत फल देने वाला होता है. अगर कोई बड़ा या बहुप्रतिक्षित काम करना हो तो इन जातकों को उसे किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख़ को करने के सलाह दी जाती है और ये भी कहा जाता है कि बनते कोशिश उस दिन ख़ाकी रंग के वस्त्र पहन लेना चाहिए क्योंकि ये रंग राहु का रंग होता है.
रिज़वी ने 4 मूलांक के जातकों के लिए एक विशेष बात ये बताई की हालाँकि 4 इनका शुभ अंक है मगर फिर भी इस अंक की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि चार दोस्त, चार चक्के की गाड़ी, चार सौ किलोमीटर का सफ़र ऐसा संयोग बने तो उसे टालना उचित होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें