स्पोर्ट्स डेस्क– भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है, जहां क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 मैच खेले जा रहे हैं, और इस ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम भी खेल रही है, और इस टीम में चेतेश्वर पुजारा भी खेल रहे हैं।
वैसे तो चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं, अभी अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं, और अभी हाल ही में टीम इंडिया से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कई दमदार पारियां खेली हैं जिनकी हर ओर तारीफ हुई, और अब जब चेतेश्वर पुजारा को सैय्यद मुश्ताल अली ट्रॉफी खेलने का मौक मिला, तो वहां भी टी-20 मैच में पुजारा ने शतक जड़कर अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो चेतेश्वर पुजारा को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का प्लेयर मानते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने रेलवेज के खिलाफ खेले गए मैच में 60 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंद का सामना किया, जिसमें 14 चौका और 1 सिक्सर जड़ा।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेटर माना जाता है, जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज है उसे देखकर उन्हें टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर की टीम में शामिल भी नहीं किया जाता, आईपीएल में भी पिछले चार सीजन से उन्हें कोई भी फ्रेंचाईजी टीम नहीं खरीद रही है।
जबकि आईपीएल में 2019 के सीजन में नीलामी प्रक्रिया के दौरान पुजारा ने अपना बेस प्राइस भी महज 50 लाख ही रखा था फिर भी उन्हें किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब जब चेतेश्वर पुजारा ने इस तरह की पारी खेल दी है, और धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं तो आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीमों को भी पछतावा जरूर हो रहा होगा।