स्पोर्ट्स डेस्क– ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत दौरे पर है जहां टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होनी है।इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए हैं, और पूरे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।दरअसल हार्दिक पंड्या की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके चलते उन्हें सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है।

हार्दिक की जगह जडेजा टीम में

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज दोनों से ही बाहर हो गए हैं, और उनके टीम से बाहर होने के बाद रविंन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है, जडेजा को सीरीज के 5 वनडे मैच के लिए हार्दिक की जगह पर टीम में जगह दी गई है, तो वहीं टी-20 सीरीज के लिए किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।

हार्दिक को लेकर बीसीसीआई ने कहा

हार्दिक पंड्या के सीरीज से बाहर होने की खबर देते हुए बीसीसीआई ने कहा है कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है, उन्हें लोअर बैक की समस्या है, जिसके लिए उन्हें ट्रीटमेंट के लिए बंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कहा गया है, वो अगले सप्ताह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे।

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए टेंशन

हार्दिक पंड्या का बार-बार इस तरह से चोटिल होकर टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात है क्योंकि भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या क्या अहमियत रखते हैं इस बारे में खुद विराट कोहली भी बता चुके हैं, जिस तरह का खेल हार्दिक पंड्या का है वो टीम को बैलेंस करते हैं पंड्या मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं, तूफानी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, और फील्डिंग भी दमदार कर लेते हैं, जिसके चलते वो टीम में परफेक्ट बैठते हैं और इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के लिए ट्रंपकार्ड हैं, लेकिन इस तरह से चोटिल होकर बार-बार टीम से बाहर होना उनके लिए और टीम इंडिया के लिए भी सही संकेत हैं नहीं है।