रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रेरणा-पुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान पर कांग्रेस के सवाल को मानसिक दीवालियएपन का परिचायक बताया है. श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और सत्ताधीशों की रीढ़ सिर्फ एक ही परिवार की चरण वंदना करते-करते इस दशा में आ गई है कि उन्हें पूरे देश में इस एक परिवार के चरणों के अलावा और कुछ दिखता ही नहीं है. उनमें वह उदार नजरिया है ही नहीं कि इस परिवार के अलावा और किसी महापुरुष के चिंतन-दर्शन को वे स्वीकार कर सकें.

भाजपा ने तो अफसरों-कर्मियों के मनमाने तबादलों को लेकर सरकार की मंशा जाननी चाही थी कि क्या यह भी उसकी बदलापुर-पटकथा का ही एक अनुच्छेद है? लेकिन कांग्रेसियों ने तो एक अफसर की आड़ लेकर फिर पं. दीनदयाल उपाध्याय के योगदान पर सवाल उठाकर अपने मानसिक दीवालिएपन को जाहिर कर दिया है. कांग्रेसियों का बात-बेबात पं. उपाध्याय को लेकर यूं टिप्पणियां करना और योगदान पूछना उनकी शर्मनाक हरकत है. अगर वे पं. उपाध्याय के योगदान पर सवाल करेंगे तो भाजपा के लोगों को पं. नेहरू के योगदान के बारे कांग्रेसियों से पूछना आता है, जिसका दंश आतंकी हमलों तक यह देश झेल रहा है.