देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला हैं। दोनों ही पार्टियों ने प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है। वहीं कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर घर-घर में प्रचार प्रसार कर रही है। दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है।

READ MORE : Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठिठुरन, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना, उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार तक बारिश का अलर्ट

इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए है। महापौ पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके अलावा निर्दलीय दावेदारों को कैमरा, घंटी, कैची, गैस सिलेंडर और केतली जैसे चुनाव चिन्ह बांटे गए है।

5,399 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 5,399 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 514 प्रत्याशी नगर प्रमुख और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4,885 प्रत्याशी सभासद और सदस्य पदों के लिए चुनावी दंगल में हैं। इसके अलावा 47 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं।

READ MORE : Uttarakhand Board Exam Date : 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित, दिव्यांग बच्चों को मिलेगा अतिरिक्त समय, नकल करने वालों की खैर नहीं

23 जनवरी को होगा मतदान

बता दें कि 27 दिसंबर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे गए। 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटा गया। सभी प्रत्याशी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान डाले जाएंगे और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।