दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफ अकाउंट पर मिलने वाली सालाना ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है। संगठन ने इसकी दर को 0.10 फीसद बढ़ा दी है।
अब अंशधारकों को भविष्य निधि पर 8.65 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि पिछले साल यह ब्याज दर 8.55 फीसद थी। संगठन के इस निर्णय से करीब छह करोड़ अंशधारकों को फायदा पहुंचेगा।
रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की हुई बैठक में फैसला किया गया। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ब्याज दरें पिछले वित्त वर्ष के जैसे ही रहेंगी। लेकिन संगठन ने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी करते हुए अंशधारकों को मुस्कराने का अवसर दे दिया। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि यह इस निर्णय के पीछे जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव की भी अहम भूमिका है।