जम्मू-कश्मीर. पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के ग्राम वारपोरा क्षेत्र में कासो (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) शुरू किया. सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई है. दो से तीन आतंकी छिपे हैं और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भी जारी है.

बताया जा रहा है कि घाटी में करीब 60 आतंकी एक्टिव है, इसमें 35 पाकिस्तानी आतंकी हैं. इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान का नाम ऑपरेशन-60 रखा गया है. इसके पहले सेना ने ऑपरेशन-25 चलाया था. इसके तहत सुरक्षाबलों ने आतंकी गाजी राशिद को मार गिराया था.

बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद पूरे जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से चेकिंग अभियान में 18 फरवरी को पुलवामा हमले के साजिशकर्ता आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद को ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ में सेना के मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए थे.