इस राज्य में जन्मा देश का पहला 'Generation Beta' बेबी बॉय...
भारत में 'जनरेशन बीटा' का पहला बच्चा मिजोरम में जन्मा है.
इस ऐतिहासिक जन्म के साथ भारत ने दुनिया में जनरेशन बीटा के युग की शुरुआत की है.
उसका जन्म 1 जनवरी को सुबह 12:03 बजे आइजोल के डर्टलैंग स्थित सिनॉड अस्पताल में हुआ
इस बच्चे का नाम फ्रेंकी रेमरूआतदिका जेडेंग है.
क्या है जनरेशन बीटा, चलिए जानते हैं...
जनरेशन बीटा उन बच्चों की पीढ़ी है जो 2025 से 2039 के बीच पैदा होंगे.
यह पीढ़ी तकनीकी रूप से बहुत सक्षम होगी और
उनके जीवन के लगभग सभी पहलू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन से प्रभावित होंगे.
वो 3 खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा की जगह बन सकते हैं कप्तान
Learn more