देहरादून. उत्तराखण्ड में आयोजित होने 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) का मोटिवेशनल सॉन्ग ‘हल्ला धूम धड़क्का’ (Motivational Song ‘Halla Dhoom Dhadakka’) रिलीज कर दिया गया है. इसे उत्तराखण्ड के प्रख्यात पांडवाज बैंड (Pandwaj Band) ने तैयार किया है. तीन मिनट के इस गीत का मिजाज खेलों और युवाओं को समर्पित है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं, बल्कि उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकारों और अन्य क्षेत्रों से जुडे़ लोगों को भी आगे आने का अवसर प्रदान करेगा. उत्तराखण्डी लोक संस्कृति का भी इस आयोजन के जरिए प्रचार-प्रसार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हमारी सरकार वोकल फाॅर लोकल को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सुभाष राणा ने National games को बताया बड़ी सौगात, कहा- अब प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाएंगे खिलाड़ी
राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में पांडवाज बैंड की सरकार ने विशेष भूमिका निर्धारित की है. राष्ट्रीय खेलों की मशाल के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के दौरान पांडवाज ग्रुप के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, मोटिवेशनल सांग के लिए पांडवाज को अवसर दिया गया है. उत्तराखण्ड सरकार ने पांडवाज को अवसर देकर लोकल फाॅर वोकल का उदाहरण पेश किया है.
युवाओं को करेगा प्रेरित
इस गीत में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति की झलक पूरी शान से दिखाई गई है. खास तौर पर, जब पारंपरिक वेशभूषा में गाते और ढोल-दमाऊ बजाते पांडवाज ग्रुप के कलाकार दिखाई देते हैं. इस गीत को शिवानी भागवत, ईशान डोभाल और सुशांत भट्ट ने गाया है. विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि बहुत कम समय में पांडवाज ने एक बेहतरीन गीत तैयार किया है. राष्ट्रीय खेलों के लिए यह गीत युवाओं को प्रेरित करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें