हापुड़. स्थानीय लोगों से टोल वसूली पर बीजेपी विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने सांसद और डीएम के सामने NHAI के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थानीय लोगों से टोल की वसूली बंद नहीं हुई, तो वह टोल प्लाजा पर खड़े होकर टोल को फ्री कराएंगे.

विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अधिकारियों कहा कि प्रदेश के सबसे छोटे जिले में सबसे ज्यादा टोल पड़ते हैं. हद तो तब है, जब गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाले स्थानीय लोगों से ही गढ़मुक्तेश्वर से ब्रजघाट आने और जाने पर टोल लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों से टोल की वसूली बंद होनी चाहिए. अन्यता की स्थिति में वह खुद वहां खड़े होकर टोल को फ्री कराएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘इनका परिचय भ्रष्टाचार और संगठित लूट…’ BJP पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- बड़े पैमाने पर हो रही कमीशनखोरी

इसे भी पढ़ें- जेल में चक्की पीसेंगे नेताजी : ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को 7 साल की सजा, 34 साल पहले बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां

विधायक के इस मुद्दे को उठाने पर एनएचएआई के अधिकारी भी कुछ देर के लिए शांत हो गए और जवाब मांगने पर गोल-मोल उत्तर देने लगे. बता दें कि शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता दिशा की बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी विधायकों के अलावा हापुड़ की डीएम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.