मेरठ. यूपी में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे बिक रहे हैं, जिसकी चपेट में आने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है. जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई. जबकि अन्य साथी घालय हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह घटना तेजगढ़ी चौराहे के पास की है. बताया जा रहा है कि साहिल अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक में सवार होकर मांझा खरीदने आया था. मांझा खरीदने के बाद दोनों घर जा रहे थे. इस दौरान साहिल बाइक चला रहा था. जबकि नवाजिश पीछे बैठा हुआ था. अचानक कटी पतंग का मांझा साहिल के गले में फंस गया और उसकी गर्दन कट गई. वहीं उसके दोस्त का नाक कट गया.
इसे भी पढ़ें- DM का चला हंटर: 22 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर का फरमान जारी, ये है पूरा मामला
इधर, स्थानीय लोग खून से लथपथ दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने साहिल का मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दोस्त का इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायर कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि चाइनीज मांझे को लेकर एडीजी जोन ने पहले भी जोन की पुलिस को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. लेकिन बिक्री लगातार जारी है. आखिर कब पुलिस-प्रशासन का हंटर चलेगा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें