Guru Gobind Singh Prakash Parv: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज सोमवार (6 जनवरी) को गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जाकर मत्था टेका. बता दें कि आज देश भर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ बड़ी धूम धाम से मनाया गया.
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, “मैं बिहार और देश के लोगों को गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व महोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. यह स्थान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह हमें सेवा करने के लिए प्रेरित करता है.”
ये भी पढ़ें- ‘जल्द ही भव्य मंदिर में स्थापित होंगी माता सीता’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लव-कुश के मंदिर को लेकर किया बड़ा ऐलान