सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: धारा 370 हटने के बाद देश के विभिन्न इलाकों से लोग कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने जा रहे है. पर अब कश्मीरी पर्यटक भी निर्भय होकर बिहार का दर्शन करने निकले है और कश्मीरियों ने तो यहां तक कहा कि पूरे देश में बिहार से सुन्दर जगह कही नहीं है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं.
बिहार दर्शन का कार्यक्रम
दरअसल, नेहरू युवा केंद्र के तहत बिहार दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके तहत 132 कश्मीरी युवा पर्यटक मोतिहारी पहुंचे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. ये सभी पर्यटक पहले केसरिया बौद्ध स्तूप का दर्शन किया और फिर मोतिहारी शहर में गांधी जी से जुड़े चरखा पार्क का दर्शन किया, जहां घूम कर सभी पर्यटक इस जगह के कायल हो गए, क्योंकि यहां सभी पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही सभी ने पूरे पार्क में घूम कर महात्मा गांधी और सत्याग्रह से जुड़े तस्वीरों का अवलोकन किया और महात्मा गांधी के मूर्ति के साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाई.
‘यहां के लोग काफी अच्छे है’
कश्मीरी पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर में बिहार के विषय में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई गई है कि यहां के लोग गलत होते हैं, लेकिन जब यहां घुमा गया, तो ऐसा लगा की पूरे देश में बिहार सबसे अच्छा जगह है और यहां के लोग काफी अच्छे है. वहीं, पर्यटकों ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद बड़ी खुशी है और अब हमे घूमने का मौका मिला है और बहुत अच्छा लगा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा की लड़की से पटना का लड़का करता था प्यार, भाई ने देखा तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें