महाकुंभ में सजेगा बाबा विश्वनाथ दरबार, होगी चार प्रहर की आरती

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में आने वाले सनातनी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे.

बाबा का ज्योतिर्लिंग प्रतीक स्वरूप में स्थापित किया जायेगा.

. श्रद्धालु के लिए रुद्राभिषेक और अनुष्ठान के इंतजाम भी रहेंगे

प्रयाग के बाद श्रद्धालु और संत बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए बनारस आते हैं.

सुगम दर्शन के काउंटर से श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार दर्शन, आरती और अनुष्ठान की बुकिंग पहले ही करा सकेंगे.

महाकुंभ में बाबा का दरबार सजेगा. भूमि आवंटन होने के बाद तैयारियां शुरू हो जायेंगी.

धाम की तरह ही संगम के तट पर सजने वाले बाबा दरबार में श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे.

2001 महाकुंभ और 2019 के कुंभ में बाबा विश्वनाथ के लिए जमीन आवंटित की गयी थी.

रावण को मारने के बाद भगवान राम ने क्यों की थी तपस्या…