दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार बंकवानी ने कहा कि कल मैं निश्चित रूप से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करूंगा।
रमेश ने कहा कि मैं उनसे निवेदन करूंगा कि हमें शांति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। मैंने पाकिस्तान सरकार से भी बात की तो उन्होंने कहा कि वे भी नहीं चाहते की ऐसी परिस्थितियां बनें।
बता दें कि रमेश कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि इस साल कुंभ मेले का आयोजन इतने अनुशासित ढंग से हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी यहां कई बार आया हूं लेकिन इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब मुझे सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है। रमेश ने कुंभ मेले के आयोजन में व्यवस्था की जमकर तारीफ की। रमेश कुमार पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य हैं।