मुंबई. साल 2018 में दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता के बाद मिर्जापुर फिर से सीजन 2 के साथ तैयार है। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर कब इस सीरीज की शुरुआत होगी। आपका इंतजार खत्म हो गया है। मिर्जापुर सीजन 2 का नया वीडियो सामने आया है। आप तैयार हो जाइए।
पहले भाग से ज्यादा दूसरा भाग आपको इस सीरीज से नजर नहीं हटाने देगा। मिर्जापुर के सस्पेंस और इमोशनल क्लाइमेक्स ने सीजन 2 को लेकर सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है। अमेजॅान प्राइम की इस वेब सीरीज ने अपने पहले भाग के रिलीज के 2 महीने के भीतर दूसरे सीजन को लाने की तैयारी कर दी है।
इस बार एक्शन ड्रामा का डबल डोज आपके लिए हाजिर है। इस बार गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस वीडियो में पहली झलक देखकर इसका इंतजार करना मुश्किल हो जाता है। इस बार मिर्जापुर सीजन 2 का टैग बजेगा पूरा बैंड रखा गया है।