चेन्नई. अब मेट्रो यात्रियों को मार्च से हवाई जहाज में मिलने वाली मनोरंजन करने की सुविधाएं मिलेंगी। इस सुविधा के लिए यात्रियों को किसी प्रकार का कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल इस सेवा को केवल चेन्नई मेट्रो में शुरू किया जा रहा है।
यात्रियों को मुफ्त में मूवी, गाने और टीवी शो देखने को मिलेंगे। इसके लिए चेन्नई मेट्रो द्वारा बनाए गए विशेष ऐप को डाउनलोड करना होगा। यात्रियों को सभी तरह का कंटेंट एचडी क्वालिटी में मिलेगा।
इस ऐप में यात्रियों को अपना पसंदीदा कार्यक्रम डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में यात्री बाद में भी अपने पसंदीदा कार्यक्रम को बाद में देख सकेंगे। दर्शकों को अपना मोबाइल डाटा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
चेन्नई मेट्रो के एक अधिकारी के अनुसार यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। यात्री मेट्रो स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए मेट्रो प्रत्येक स्टेशन पर सर्वर भी लगा रहा है। यात्रियों को तमिल, हिंदी, तेलुगू और मलयालम में कंटेंट देखने को मिलेगा। चेन्नई मेट्रो कंटेंट को भी रोजाना अपडेट करेगी।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार यात्री एक मूवी को केवल 20 सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे। भूमिगत स्टेशनों पर भी स्पीड की कोई समस्या नहीं रहेगी और यात्री इंटरनेट के जरिए कॉलिंग भी कर सकेंगे।