दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम के रायपुर दौरे से पहले डीआरएम को लेने जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद इनोवा के मालिक ने डीआरएम के ड्राइवर को चांटा मारा और गाड़ी भी रोक ली, इसके बाद उसे बचाने के लिए आरपीएफ को आना पड़ा.
Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के जीएम तरुण प्रकाश (GM SECR Tarun Prakash) आज पहली बार रायपुर पहुंचे. यहां वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और संभवतः मुख्यमंत्री से भी मिलने का वक्त मांगा है. लेकिन इससे पहले रायपुर में DRM के ड्राइवर की पिटाई हो गई और फिर बचाव में RPF के ASC को आना पड़ा.


दरअसल जीएम बिलासपुर से रायपुर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. उन्हें लेने के लिए रायपुर रेल मंडल के नए डीआरएम और सीनियर डीसीएम समेत तमाम अधिकारी बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान जीएम के साथ डीआरएम को लेने के उनकी गाड़ी DRM दफ्तर से निकली. लेकिन सेंट्रल कॉलेज के सामने एक इनोवा चालक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे इनोवा क्षतिग्रस्त हो गई. डीआरएम के ड्राइवर का कहना था कि उक्त चालक ने अचानक ब्रेक मारा जिसके कारण ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद इनोवा के ड्राइवर ने डीआरएम की गाड़ी रोक दी और कहा कि जब तक उसकी गाड़ी नहीं बनेगी तब तक वे उसे जाने नहीं देगा.

इसके बाद डीआरएम के ड्राइवर ने उच्च अधिकारियों को फोन कर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. इतनी देर में वहां इनोवा का मालिक भी आ पहुंचा और डीआरएम के ड्राइवर के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद उन्होंने डीआरएम के ड्राइवर के साथ हाथापाई शुरू की. 5-10 मिनट के बाद वहां आरपीएफ के एएससी पहुंचे और उनके स्टॉफ ने इनोवा के मालिक से थाने में जाने कहा और डीआरएम की गाड़ी लेकर वे स्टेशन पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि डीआरएम के ड्राइवर ने इनोवा मालिक से ये कह दिया कि ये गाड़ी कलेक्टर की है, हालांकि गाड़ी में लगे नेम प्लेट से गाड़ी मालिक भी समझ गया कि ड्राइवर झूठ बोल रहा है.
वहीं जोन के नए जीएम तरूण प्रकाश आज पूरे दिन रायपुर में रहेंगे और अधिकारियों के साथ मीटिंग के अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की भी तैयारी है.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Panna Road Accident: नेशनल हाइवे में रफ्तार का कहर, बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, घायल अस्पताल में भर्ती
- 1 जिंदगी के पीछे 3 जिंदगी कुर्बानः 10 साल के बच्चे को बचाने उतरे सैप्टिक टैंक में उतरे 3 युवक, तीनों की चली गई जान
- नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता: डीवीसी मेंबर समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 16 लाख रुपये नकद और हथियार बरामद
- Vote Adhikar Yatra: ‘चोरों को हटाओ, भाजपा को भगाओ, और हमें जिताओ’, पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, कुछ इस अंदाज में BJP को धोया
- इंदौर में महिला से छेड़छाड़: कमर पर मारा हाथ, बाइक सवार बदमाशों की करतूत CCTV में कैद