बिग बॉस 18 के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस का उत्साह बढ़ गया है, क्योंकि प्रतियोगियों को ‘Ticket to Finale’ टास्क से फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ाई करते देखा जा सकता है. ‘Ticket to Finale’ के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Eisha Singh), चुम दरंग (Chum Darang), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) कंपिट कर रहे हैं, जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) उन लोगों को अंडे देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
किसके लिए खेल रहे हैं करण वीर मेहरा
बता दें कि ‘Ticket to Finale’ टास्ट में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को चुम दरंग (Chum Darang) के लिए खेलते देखा जा सकता है. प्रोमो में दिखाया गया है कि करण रेस जीत रहे है और हाथ में एक बड़ा अंडा लेकर रजत दलाल (Rajat Dalal) के पास सबसे पहले पहुंचते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह किसके लिए खेल रहे हैं, तो उन्हेंने ‘चुम डारंग’ का नाम लिया. रजत ने करण के इस रवैये की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे बहुत पसंद है ऐसे लोग जो दूसरे के लिए खेलते हैं.” Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
वहीं, करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से अलग अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) अपने खेलते हुए एकत्र किए गए तीनों अंडों पर अपना नाम लिखते हैं. अविनाश के इस फेसले ने ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को निराश कर दिया है. टास्क के बीच में अचानक अविनाश ने करण का रास्ता रोक दिया, जिससे करण गिर गए. गुस्साए करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से कहा, “फेयर फेयर करते हुए मार दिया ना धक्का, अरे थोड़ा तो शर्म करो यार.” इसका जवाब देते हुए अविनाश ने कहा- “मैं तभी तक फेयर खेल सकता हूं, जब तक मेरे साथ फेयर खेला जाए.” Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
शो जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है खेल और भी दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही के एक एपिसोड में नॉमिनेशन के लिए प्रतियोगियों को 13 मिनट का सटीक ट्रैक करने की आवश्यकता थी. घर के सदस्यों को तीन टीमों में विभाजित किया गया था, और जो टीम समय के करीब आने में विफल रही, उसे नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा है. रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे की टीम को कार्य नियमों का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनका नाम घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक