लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में पुलिस कस्टडी में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीण के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग करने लगे। इस दौरान मृतक के परिजनों और सीओ के बीच कहासुनी हो गई। धौरहरा सीओ ने साफ शब्दों में कह दिया कि न तुम लोगों को 30 लाख रुपए मिलेगा और न ही किसी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जाएगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
परिजन बोले- पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा
मृत युवक की पहचान हुलासीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र मौर्य के रुप में हुई है। राम चंद्र के परिजनों का कहना है कि वह लकड़ी बीनने के लिए जंगल गया था। इस दौरान मझगई और निघासन थाना क्षेत्र की पुलिस आई और उसे शराब बनाने के आरोप में थाने ले गई। थाने ले जाने के बाद राम चंद्र को पुलिस कर्मियों ने बुरी तरह पीटा और उसकी मौत हो गई। उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। पुलिस की पिटाई से उसकी जान चली गई।
पीएम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान
वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि रामचंद्र शराब बनाने का काम करता था इसलिए उसे पकड़ा। हमने उसके साथ मारपीट नहीं की। हमने जब मौके पर दबिश दी तो वह हमें देखकर भागने लगा। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद आरोपी पकड़ में आया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। एसपी गणेश ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है।
READ MORE : Maha Kumbh 2025 : पहली बार माफिया मुक्त होने जा रहा महाकुम्भ, अब नहीं चलेगी गोलियां, ना होगा किसी का खौफ
सीओ बोले- नहीं मिलेगी आर्थिक सहायता
पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को डेड बॉडी सौंपने को बुलाया। इस दौरान परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और आर्थिक सहायता देने की मांग की। जिसको लेकर पुलिस और परिजनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि धौरहरा सीओ पीपी सिंह भड़क गए। उन्होंने परिजनों को साफ शब्दों में कह दिया कि ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को, हम यहां से जा रहे। जिसके बाद परिजन बोले कि अंतिम संस्कार तभी करेंगे जब ये मांग पूरी होगी।
अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा
इस घटना का पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया और कहा कि भाजपा हृदयहीन पार्टी है।
देखें वीडियो :-