प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस-2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. 633 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में कानपुर की जयजीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. जयजीत कौर ने पति आशुतोष के प्रोत्साहन पर अपनी नौकरी छोड़कर पीसीएस की तैयारी शुरू की थी और अपने पहले ही प्रयास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पति आशुतोष का भी चयन हो गया है.
टॉपर जयजीत कौर ने लखनऊ के आईईटी कॉलेज से बीटेक करने के बाद मुम्बई से एमबीए किया था. वो आईटी सेक्टर में जॉब कर रही थीं. जयजीत का परिवार कानपुर में रहता है और उनके पिता व्यवसायी हैं. जयजीत ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करना चाहती हैं. वो समाज में लड़कियों के साथ होने वाले व्यवहार से व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि लड़कियों को यह पता ही नहीं है कि शिक्षा उनका अधिकार है. ऐसे में अगर मौका मिला तो वह प्रयास करेंगी कि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में लड़कियों को जानकारी और लाभ दोनों मिले.
पति आशुतोष का भी हुआ चयन
इस परीक्षा में जयजीत के पति आशुतोष मिश्रा भी चयनित हो गए है. उन्होंने ने भी बीटेक के बाद एमबीए किया है और मुम्बई में पत्नी के साथ ही नौकरी कर रहे थे. दोनों ने साल 2015 में शादी के बाद नौकरी छोड़ने और प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने का निर्णय लिया था. आशुतोष का परिवार लखनऊ में रहता है और पिता प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं. आशुतोष की बड़ी बहन एसडीएम हैं.
इन्होंने ने भी मारी बाजी
पीसीएस 2016 में प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय को दूसरा, प्रयागराज के नवदीप शुक्ल को तीसरा, फतेहपुर के प्रकाश उत्तम को चौथा और सिद्धार्थनगर के सतीश चंद्र त्रिपाठी को पांचवां स्थान मिला है. पीसीएस 2016 में एसडीएम के 53, डेप्युटी एसपी के 52, बीडीओ के 21, नायब तहसीलदार के 209 और टीटीओ के 56 पद शामिल हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
PCS 2016 का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको लिस्ट ऑफ सेलेक्टेड कैंडिडेट्स इन कम्बाइंड स्टेट/अपर सब-ऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2016 पर क्लिक करना होगा. आपके सामने सफल अभ्यर्थियों की पीडीएफ खुल जाएगी. इसके डाउनलोड करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.