कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव के उस बयान पर कल अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें लालू  यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा खुला हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिताजी लालू यादव कुछ भी बोलते हैं, तो हम उनको अपनी राय देते हैं और मेरे हिसाब से हमने पहले ही कह दिया था कि अब महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए कहीं से कोई जगह नहीं है. 

‘राष्ट्रीय अध्यक्ष को देनी पड़ रही है सलाह’

इसको लेकर आज जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद  नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि तेजस्वी यादव के बयान से यह साफ हो गया है कि आपको अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह देनी पड़ रही है. नीरज कुमार ने कहा कि जनता अब पूरी तरह से समझ गई है कि लालू जी राजनीतिक रूप से नजर बंद है. उनकी भूमिका पार्टी में अब शून्य कर दी गई है, उन्हें राजनीतिक रूप से अनाथ बना दिया गया है. तेजस्वी यादव को इन और आउट का एहसास होना चाहिए और उन्हें अपने पिताजी को लेकर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: फैंगो रेलवे हाल्ट के समीप 3 युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर