नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने 19 साल पहले 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब इसके 19 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर एक नई लव स्टोरी लेकर दर्शकों के सामने पेश होगी. इन दिनों फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. बॉलीवुड में लव स्टोरी और ग्रैंड फिल्म सेट्स के लिए मशहूर भंसाली एक बार फिर सलमान के साथ मिलकर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म से एक रोमांटिक ट्रीट देने जा रहे हैं.
आज तक सिनेप्रेमियों के दिलोंदिमाग में इस फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, खूबसूरत सीन और ऐश्वर्या-सलमान की लवस्टोरी बैठी हुई है. इसके बाद दोबारा ये एक्टर और डायरेक्टर चाहकर भी साथ नहीं आ सके थे. लेकिन अब जरुर सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक साथ आने वाले हैं और इन दोनों का करिज्मा कैसा होगा ये देखने के के लिए हम अभी से ही बेताब हो रहे है.
अभी तक इनके साथ आने की महज चर्चाएं ही चल रही थी लेकिन अब इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि संजय और सलमान खान ने मिलकर एक स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया है. ये भी एक लव स्टोरी ही होने वाली है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो संजय और सलमान खान एक साथ काफी दिनों से काम कर रहे थे.
अब संजय ने आखिरकार एक स्क्रिप्ट को फाइनल कर दिया है और इन दिनों वो इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे है. फिल्म के लिए तीन स्क्रिप्ट्स पर चर्चा की जा रही थी जिसके बाद इसमें से एक को फाइनल कर दिया गया. ये एक लवस्टोरी होगी जिसके लिए सलमान और संजय दो दशक के बाद साथ काम कर रहे है. ये फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है.